Wednesday, 4 November 2015

यह कैसी निर्मम नेता वह भी नारी

मध्य प्रदेश की एक महिला मंत्री एक बच्चे के पैसे मॉगने पर लात से मारना
इतना शर्मनाक वाकया
ममता का नामोनिशान नहीं
उस पर भी ठीकरा मीडिया के माथे पर मढना
जो दिखाई दे रहा है उसे झूठा कैसै करार दे
यह नेता जनता की क्या भलाई करेंगे
ऐसे लोगों पर कठोर कारवाई करना चाहिए
यह लोग जनता के बल पर ही नेता बने हैं
शक्ति का ऐसा दुरूपयोग उचित नहीं है

No comments:

Post a Comment