Monday, 2 November 2015

हैपी बर्थडे बादशाह खान

आज शाहरुख खान  का जन्मदिन है
टेलीविजन के फौजी और सर्कस सीरियल से अपना करियर शुरू
करने वाले शाहरूख ने अपना एक मुकाम बनाया और किंग खान की उपाधि हासिल की
हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं
एक दिल्ली का युवा जिसका कोई पारिवारिक बैकग्राउंड न होने पर भी यहॉ तक पहुँचना उनकी मेहनत और कार्य के प्रति निष्ठा का परिणाम है
हर तरह का रोल उन्होंने निभाया है
उनकी अटक अटक कर बोलने की शैली भी लोगों को बहुत पसन्द आई
सामान्य युवा उसमें अपनी छवि देखने लगा
कभी कभी उन पर अंहकारी होने का भी इल्जाम लगाया जाता रहा है
पर शायद वह अंहकार नहीं स्वाभिमान है
परिवार के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी का भी निर्वाह उन्होंने बखूबी किया है
एक बेटा ,पति ,पिता की भुमिका भी अच्छी तरह से निभाई है
दो दशक से ज्यादा समय तक उन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया है और कर रहे हैं
काम करने का जुनून ,किस्मत रंग लाई और आज ये सबके दिलों के बादशाह है
कभी-कभी विवादों में भी घिरे पर बाहर निकल गये
हिन्दू लडकी से शादी और कभी भी धर्म के विवादों में नहीं रहे
एक रोमांटिक हीरों से आम घरेलु व्यक्ति की भूमिका भी बखूबी की
किसी ने शायद यह पंक्ति शाहरुख के लिए ही लिखी
अगर किसी को शिद्दत से चाहो तो सारी कायनात उससे मिलाने को मदद करती है
इस डॉन को अभी पहचानना बाकी हैं
अभी तो और पारी खेलनी है
बेस्ट विलेन ,किंग आँफ रोमांस और देवदास की करूणा सब विद्यमान
ब्लाक बस्टर खान जिसने चक दे इंडिया से लेकर रावण जैसी फिल्में भी की
खैर पिक्चर अभी बाकी हैं दोस्तो
किंग खान को और कोई रूप में देखने के लिए

No comments:

Post a Comment