Thursday, 26 November 2015

भारतीय संविधान बाबासाहब आंबेडकर की भारत को अमूल्य योगदान

आज संविधान दिवस है हमारा अपना संविधान
अंग्रेज की गुलामी से मुक्ति के बाद हमारा अपना कानून
डॉ भीमराव आंबेडकर ने भारत की गरीबी और जात पॉत को नजदीकी से देखा था
वे खुद मुक्तभोगी थे
समता स्वतंत्रता और बंधुत्व संविधान का मुख्य ध्येय है
क्योंकि भारत को सबसे ज्यादा जाति और धर्म ने मारा है
हर व्यक्ति को शिक्षा भोजन का अधिकार मिलना चाहिए
अमीर गरीब का भेद न रहें
आज बदलाव और विकास तो हुआ है
पर इसके साथ साथ नए सिरे से सोचने की भी जरूरत है
जो कभी हाल पिछडी कही जाने वाली जातियों का हो रहा था आज वही हालत अगडी जातियों का हो रहा है
उनके बच्चों का भविष्य भी अंधकारमय हो रहा है
अब तो जमींदारी प्रथा तो नहीं रही न वह दबदबा रहा
कुछ तो उनके लिए भी सोचा जाए
इस समय तो परिस्थिति बदल गई है
बाबा साहब के समय का अलग था
विकास तो सबको साथ लेकर ही होगा
अब तो कुछ नये सिरे से सोच कर बदलाव करना चाहिए
वोट बैंक की पालिसी करने से कुछ को फायदा तो कुछ नुकसान भी है
सबका साथ सबका विकास के साथ रहना चाहिए
यदि अगडो की संख्या कम है तो क्या उनके बारे में नहीं सोचना चाहिए
पर कोई भी यह जोखिम नहीं उठाना चाहता
अगर कोई मोहन भागवत जैसा अपनी बात कहता है तो बवाल मच जाता है
पर अगर एक बार फिर विचार किया जाय तो शायद अच्छा होगा

No comments:

Post a Comment