Sunday, 29 November 2015

धरती का तापमान बढ रहा है - उसको बचाना सबकी जिम्मेदारी

यह प्रधानमंत्री मोदी जी की सबसे अपील है
मन की बात में उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए है
और उनकी यह चिंता जायज भी है
जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिग का खतरा पूरे विश्व पर मंडरा रहा है
इसलिए पेरिस में विश्व के बडे बडे देश के प्रतिनिधीइकठ्ठा हो रहे हैं
इस पर अपनी चर्चा करने के लिए और समाधान ढूढने के लिए
आज हमें सारी सुविधाएँ  उपलब्ध है पर यह सब कब तक
क्या धरती इन सब को सहन कर पाएगी
सारा विश्व बारूद के ढेर पर खडा है वह अलग
हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि बिजली बचाए
शहरों में  बिल भरना पडता है तो कम से कम लोग थोडा तो कम अपव्यय करते हैं
गॉवों की दशा तो बहुत विकराल है
पहली बात तो बिजली समय पर आती नहीं
और आती है तो अवैध रूप से कटिया डाल कर चोरी की जाती है
सारी -सारी रात लाइट जलती रहती है
भरी दोपहरी में भी जला हुआ छोड दिया जाता है
शहर में भी कुछ लोगों को रात में भी लाइट में सोने की आदत होती है
मोदी जी तो पुर्णिमा की रात का आनंद लेने के लिए कह रहे थे तो ऐसे लोगों का क्या
कभी-कभी स्ट्रीट लाईट भी जलती रहती है
कर्मचारी बंद करना भूल जाता है
ऐसे बहुत सारे कारण है जिसके बारे में जागरूक करने की जरूरत है

No comments:

Post a Comment