Wednesday, 2 December 2015

मेरे घर आई एक नन्हीं परी - फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का बेटी के जन्मदिन पर महादान

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकर बर्ग के घर बेटी का जन्म हुआ है
जिसकी खुशी में उन्होंने अपने करोडो का शेयर दान किया है
एक है हमारे यहॉ बेटी को आने नहीं दिया जाता
अगर गर्भ में आ गई तो मार दिया जाता है
फिर भी अगर इस संसार में आ ही गई तो उसका जीना दुभर कर दिया जाता है
बेटी को हम लक्षमी का रूप मानते है फिर यह सब क्यों
संतान , संतान होती है और वह प्यारी होती है
फिर लोग क्यों यह सब करने पर मजबूर होते है
कारण हमारा समाज और उसकी मान्यताएँ
आज लोग आगे आ रहे हैं
बेटी के साथ सेल्फी खिचा रहे हैं
कोई डॉक्टर साहब है जो बेटी होने पर चार्ज नहीं लेते
अगर ऐसे लोग आगे आएगे तभी बदलाव होगा
सरकार की भी बहुत सी योजनाएँ हैं
जिसकी जरूरत भी है

No comments:

Post a Comment