Tuesday, 22 December 2015

२१ वीं सदी में घास की रोटी खाने को मजबूर

बुन्देलखंड में लोग घास की रोटी खाने पर मजबूर है
टेलीविजन पर यह खबर दिखाई जाने के बाद उच्चतम न्यायालय ने अपने अधिकारियों को वास्तविकता का पता लगाने के लिए भेजा
ईतिहास में पढा था कि राणाप्रताप जंगल में घास की रोटी खाइ पर अकबर के सामने घुटने नहीं टेके
यह तो एक राजा के स्वाभिमान का सवाल था
लेकिन बुन्देलखंड के ग्रामीणों की तो मजबूरी है
साग या चटनी के साथ घास की रोटी खा रहे है
इसी उत्तरप्रदेश में सैफई महोत्सव भी मनाया जाता है
जिस पर करोडो रूपये खर्च किए जाते हैं
समाजवादी कहे जानेवाले मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर
प्रधानमंत्री के स्वागत में लाखों -करोडो का खर्च मंच की साज सज्जा करने में चला जाता है
बसपा केआलाकमान को रूपयों से तोला जाता है
मतलब देश गरीब तो नहीं है
गोदाम में अनाज सड जाते हैं रखने की जगह न होने के कारण
फिर लोग इतने मजबूर क्यों कि दो समय की रोटी भी मयस्सर नहीं
संसद में बहस चलती रहती है पर इस बात पर नहीं
केन्द्र में बैठी सरकार या अखिलेश की सरकार क्या कर रही है
तमिलनाडू से सीखे जहॉ अम्मा जयललिता गरीबों को बिल्कुल कम में अनाज उपलब्ध कराती है
यह कैसी विडंबना है कि एक तरफ लोगों के पास गाडियों की संख्या बढ रही है जिससे प्रदूषण फैल रहा है तो दूसरी तरफ कोई घास की रोटी खा रहा है
रोटी ,कपडा और रहने के लिए छत तो मिलनी ही चाहिए

No comments:

Post a Comment