Thursday, 31 December 2015

साल बदल रहा है साथ नहीं

हर साल एक वर्ष आता है और दूसरा जाता है
हर साल कुछ नये लोग जुडते है
मेरे पोस्ट को जिन लोगों ने पढा और सराहा ,देखा
उन सभी को धन्यवाद 
आप लोगों का स्नेह निरंतर बना रहे
अभी कुछ और बातें तथा कहना सुनना बाकी हैं
अपनी उम्मीदों को कायम रखना है
सभी की आभारी जिसने मेरी लेखनी को समझा
आज हमारे पास ऐसी शक्ति है कि इलेक्ट्रानिक माध्यमों ने हमें एक दूसरे के करीब ला खडा कर दिया है
आज मेरे पोस्ट पढने वालों की संख्या १० हजार के करीब पहुचने वाली है
जिसमें भारत के अलावा यू एस ए ,रशिया ,जर्मनी से लेकर पाकिस्तान और अरब देश भी शामिल है
मुझे इतने कम समय में इतना सहयोग मिला
गुगल प्लस के अपने दोस्तो और व्यहूस का भी धन्यवाद जिनकी संख्या ३,३८लाख के करीब तथा फौलोवर्स की संखया ५६८ के करीब
बहुत अच्छा लगता है और प्रोत्साहन मिलता है.
आशा है नया साल और अच्छी सौगाते लेकर आएगा
आपके और हमारे जीवन में
नव वर्ष मंगलमय हो

No comments:

Post a Comment