Saturday, 5 December 2015

हर किसी का वेतन सम्मान जनक जीने लायक रहना ही चाहिए फिर वह चाहे नेता हो या आम आदमी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नेताओ और विधायकों की संख्या चार गुना बढा दी है
तर्क यह कि इससे भ्रष्टाचार कम होगा
उनका एक स्टेटमेंट कि प्रधानमंत्री का भी वेतन बढना चाहिए
अगर ओबामा प्रधानमंत्री से उनकी तनख्वाह के बारे में पूछेगे तो वे क्या कहेंगे
एक लाख से भी कम
कहीं न कहीं उनकी बात सही भी है
मोदी जी भी एक बार यह कह चुके हैं कि हम क्यों गरिबी में रहे
अपने आप को बडा क्यों नहीं दिखाए
यह मानसिकता बदलनी चाहिए
अच्छा कपडा ,खाना-पीना ,रहन-सहन हर किसी का अधिकार है
सादा जीवन उच्च विचार की बात तो ठीक है पर दिखावे के लिए
नेता सफेद कुरता और पैजामा पहनता है तो वह ज्यादा ईमानदार
क्यों वह सूट बूट में नहीं रह सकता
हॉ नेताओं की बात तो ठीक है पर सामान्य नौकरीपेशा
एक पुलिस वाले का वेतन कितना कम होता है उस पर चौबीस घंटे की ड्यूटी
क्यों नहीं उनका वेतन और सुविधाएं बढाने पर विचार किया जाता
वह रिश्वत क्यों लेता है सबसे बदनाम है यह विभाग
उन पर भी विचार किया जाय
शायद वे खुश रहेंगे तो भ्रष्टाचार खत्म होने में सहायता मिलेगी
ऐसे न जाने कितने विभाग है उन पर भी विचार करना चाहिए

No comments:

Post a Comment