चेन्नई में आफत की बारीश हो रही है
पूरा शहर जलमग्न हो गया है
सारा काम ठप पड गया है
लोग पानी से घिरे हुए है जो शहर गर्म रहता था आज वहॉ बारीश का प्रकोप है
हवाई अड्डा ,सडक से लेकर घरों तक
सब रूक गया है आज प्रधानमंत्री ने दौरा भी किया
और सहायता की घोषण् भी की
यही हाल दो हजार पॉच में मुंबई का हुआ था
लोगो ने इसकी कल्पना भी नहीं की थी
सारी मुंबई पानी में जैसे डूब सी गई थी
लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर यह हो क्या रहा है
लोग फँसे हुए थे हर जगह
न जाने कितने लोगों की मौत हो गई
कुछ तो कार में बैठे बैठे ही दम घुटने के कारण मर गए
तबेलो की भैसे वैसी ही जंजीरों में बंधी रह गई
खोलने का मौका ही नहीं मिला
कुत्ते ,बिल्ली ,यहॉ तक की चुहे भी
लोग सतर्क नहीं थे पुल पर पूरी पूरी रात गुजारी
पर एक बात थी मुंबई वालों का जज्बा देखने लायक था
हर कोई मदद के लिए आगे आया था
अंजान लोग ने न जाने कितनी जाने बचाई थी
आज टी वी पर वही दृश्य देख रोंगटे खडे हो जा रहे हैं
जल्द से जल्द इस आपदा से छुटकारा मिले और जीवन फिर पटरी पर दौरे
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Thursday, 3 December 2015
दस वर्ष बाद चेन्नई का हाल भी मुंबई जैसा -वह पानी का सैलाब अब तक जेहन में
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment