स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर ही देशभक्ति दिखाई देती है बाकी समय तिरंगे को अलमारी में रख दिया जाता है
अगले दिन सडक पर पडे हुए मिलते हैं
क्या झंडा फहराना हमारी मजबूरी है या राष्ट्रगान के समय खडा रहना और सम्मान देना
छुट्टी मिलने पर लोग खुश होते हैं और न जाने क्या -क्या योजनाएं बनायी जाती है
असल में हम अपने सैनिकों और बलिदानियों को याद करते हैं क्या?
देश भक्ति मन से आना चाहिए न कि थोपा जाना
कल एक मैसेज पढा व्हट्सप पर कि जो दिल को छू गई
सो जाएगी कल लिपटकर तिरंगे के साथ अलमारी में
यह देशभक्ति है साहब ,
केवल तारीखों पर ही जागती है
सच में ऐसा ही है क्या ?
कहीं हम भी तो यही नहीं कर रहे हैं.
अगर ऐसा है तो यह अच्छा संकेत नहीं है
अगर देशभक्ति होगी तो फिर हम अपना जान कर स्वच्छता या भ्रष्टाचार नहीं करेंगे
देश का अपमान नहीं सहेगे
अपने देश पर गर्व करेंगे न कि उसकी आलोचना
केवल मरना ही देशभक्ति नहीं है
एक अच्छा नागरिक बनना भी देशभक्ति है
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Friday, 29 January 2016
देशभक्ति क्या केवल तारीखों में सिमट कर रह गई है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment