खुशी के गीत तो सब गाते हैं पर गम का कोई नहीं
दर्द ही है जो जीवन से परिचय करवाता है
रिश्तों और अपनों से पहचान करवाता है
स्वार्थ और कपट के मायाजाल को समझाता है
कॉटों के बिना फूलों का भी महत्तव नहीं
गुलाब राजा है क्योंकि कॉटों की सेज पर बैठा है
जीवन ,दर्द और ईश्वर का नाता तो पुराना है
दर्द ईश्वर के करीब ला खडा करता है
मानवता ,इंसानियत ,प्रेम को समाएं रखने की कला जानता है यह
दर्द का रिश्ता तो मॉ के गर्भ से ही शुरू हो जाता है
मॉ औ बच्चे का अमिट रिश्ता इस दर्द की ही देन है
दर्द में भी कुछ बात है
दुख ,दर्द ,पीडा बिना तो जीवन नीरस
सुख के साथ दुख
खुशी के साथ गम
वसंत के साथ पतझड
दिन के साथ रात
यह तो प्रकृति का चक्र है
खुशी और गम को साथ -साथ अपनाना है
खुशी में गर्व नहीं ,दर्द में निराश नहीं
बस जीवन के गीत गाते चलना है
चाहे वह दर्द का ही क्यों न हो
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Thursday, 7 April 2016
चलो दर्द और गम के गीत गाए
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment