Saturday, 11 June 2016

सावधानी हटी ,दुर्घटना घटी

सडक हादसों में हर दिन चार सौ लोगों की मौत
दो सौ तीस सेकंड में एक मौत
सडक हादसों में ज्यादातर पैंतीस वर्ष तक के लोग और नौजवान
सडक स्टंट ,नशे में गाडी चलाना,ओवर टेक करना
नौसिखियों का गाडी चलाना ,जल्दबाजी
ऐसे न जाने कितने कारण
क्या इतनी बहुमूल्य जाने दुर्घटना में नष्ट होने और मौत के मुँह में जाने के लिए हैं
सावधान होकर गाडी चलाना हर व्यक्ति का कर्तव्य है
अपनी जान और दूसरों की जान बचाने की जिम्मेदारी भी है
मॉ- बाप ,सरकार और स्वयं नागरिक सभी जवाबदेह है
जीवन से बढकर तो कुछ भी नहीं

No comments:

Post a Comment