Saturday, 18 June 2016

जबान संभाल के

जबान और बोल को कैंची की तरह मत चलाइए
जो केवल काटने का काम करती है
लाठी और डंडे से सर फूटता है और हड्डियॉ टूटती है
और शब्दों से संबंध टूटते हैं
हड्डियों का घाव तो भर जाएगा उपचार से
मन का घाव नहीं जो शब्दों के बाण से लगा है
महाभारत का एक कारण सर्वविदित है जो कि पॉचाली ने दुर्योधन को कहा था
अंधे का पुत्र अंधा ही होता है
यह घाव जल्दी नहीं भरता है और मरणपर्यत याद रहता है
आपका एक कटु वाक्य आपके सारे किये - कराए पर पानी फेर देता है.
रहिमन धागा प्रेम का मत तोडो चटकाय
टूटे से फिर न मिले  ,मिले तो गॉठ पड जाय
जबान को संभाल कर रखिए
बिना सोचे - समझे और कटु वाक्य दूसरों की भावनाओं का ख्याल किए बिना कुछ मत बोलिए
जीभ को संभाल कर इस्तेमाल कीजिए
वह तो ऐसे ही दॉतों के बीच रहती है
उसको ज्यादा छूट मत दीजिए

No comments:

Post a Comment