Saturday, 18 June 2016

कर भला तो हो भला

नदी देती रहती है इसलिए उसका पानी मीठा रहता है
समुद्र लेता रहता है इसलिए उसका पानी खारा रहता है
नाला रूका रहता है इसलिए उसका पानी गंदा रहता है
जीवन भी कुछ इसी तरह है
अगर रूकोगे तो सड जाओगे
देते रहोगे तो खुश रहोगे
एक तालाब था ,पास ही एक नदी बहती थी
तालाब नदी से कहता है कि बहन तुम क्यों अपना मीठा जल सागर को देती हो
वह तो उसे खारा बना देता है
नदी कुछ नहीं बोली सिर्फ मुस्कराई और कहा
मैं अपना काम कर रही हूँ
गर्मी आई तलाब पूरा सूख गया
नदी का पानी भी कम हो गया पर पानी देना कम नहीं हुआ
सागर का पानी भाप बन कर उडता रहा
बादल आए और गरज- गरज कर बरसे
तथा पानी बरसाने लगे
नदी फिर लबालब भर गई और उसी गति से सबको पानी देने लगी
जीवन का उपयोग दूसरों की भलाई में लगाए
जीवन में स्वार्थी मत बनिए नहीं तो नाले की हालत हो जाएगी.
आगे बढे और उन्नति करें
कर भला तो हो भला

No comments:

Post a Comment