Friday, 1 July 2016

छोटी सी जिंदगी है जी लो

छोटी सी जिंदगी है उसे जाया न करो
हर हाल में खुश रहो
जो मिला है उसमें भी और न मिला उसमें भी
जो पास है उसकी कद्र करो
जो नहीं है उनकी याद करो
सुकुन मिल जाएगा
किसी को अपना बनाना और प्यार करना
किसी को खुशी देना
किसी के मुख पर हँसी बिखेरना
कुछ देकर खुश रहना
कुछ त्यागना कुछ लेना
मिलना - जुलना ,खाना - पीना
बारीश में भीगना ,ठंडी में कॉपना
किसी से लडना- झगडना
किसी की बातें सुनना ,किसी को सुनाना
सजना ,संवरना
जो मन करता है कर लो
जिंदगी एक ही बार मिली है
पूरी तरह जी लोंंंंंं

No comments:

Post a Comment