Sunday, 6 November 2016

अखिलेश का विकास रथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का विकास रथ कुछ दूर चलने पर ही बिगड गया
उनको दूसरी गाडी पर सवार हो आगे बढना पडा
पॉच करोड लागत का रथ तकनीकी कारणों से खराब हुआ
वह दुरूस्त भी हो जाएगा पर जनता की अपेक्षाएं भी मुख्यमंत्री जी से है
सबसे युवा मुख्यमंत्री जो कि भारत के सबसे बडे राज्य उत्तर प्रदेश के हैं
जो राजनीति की दशा और दिशा तय करता है
कहा जाता है कि दिल्ली की सत्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाती है
इसलिए सबकी नजर इसी पर है और सबके प्रयत्न शुरू भी है
अभी तो चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है
पर पहले से ही प्रयास और प्रचार शुरू है
कभी प्रधानमंत्री मोदी जी तो कभी राहुल गॉधीजी तो कभी बहन मायावती
अब अखिलेश भी निकले हैं अपने विकास के रथ को लेकर
क्या- क्या काम किया है वह बताने
सही भी है विज्ञापन का जमाना है
उल्लेख तो करना ही पडेगा
और अखिलेश ने किया भी है ,हॉ उनके मार्ग में रूकावट भी डाला गया
समय- समय पर अपना निर्णय वापस भी लेना पडा
क्योंकि वह किन्हीं और लोगों के नाम पर मुख्यमंत्री बने थे
पर अब वह अपने कार्यों को लेकर चल रहे हैं
और यह प्रदेश की जनता को तय करना है
क्या वास्तव में काम हुआ है???
क्या प्रदेश विकास की राह पर चला है??
हॉ ,कानून व्यवस्था जरूर गडबड रही है पर उसका भी वे भरोसा दिला रहे हैं
लेपटॉप बाटने वाला इस नौजवान के सपने तो बहुत है
पर यह देखना कि जनता उनको फिर यह मौका देती है या नहीं.
पर यह जरूर है कि अखिलेश ,मुलायम और शिवपाल की पीढी के नहीं है
और नई पीढी की सोच तो एक कदम आगे ही होती है
हो सकता है यह युवा नेता सचमुच उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना दे

No comments:

Post a Comment