Tuesday, 6 December 2016

मिठास बिना जीवन बदरंग

जीवन में मिठास भरिए
मीठा बोलना सीखिए
कडवी नीम ही हमेशा मत बनिए
कडवाहट जीना दूभर कर देगी
मिठास ,जीवन में रस घोलती है
जीवन को खूबसूरत बनाती है
प्राणवायु का काम करती है
जीवन में स्वाद भरती है
कभी- कभी कडवाहट ठीक है पर हमेशा??
फिर तो आप अलग- थलग पड जाएगे
बात करने से भी लोग कतराएगे
मन से नहीं बस औपचारिकता निभाएगे
दोस्त कम दुश्मन ज्यादा बन जाएगे
बीमारी में ही कडवी गोली का प्रयोग
मधुमेह में ही नीम और करेला
पर जीवन में हर पल कडवाहट
अपना जीवन तो मुश्किल करेंगे ही
साथ में दूसरों का भी
मिठास बिना तो जीवन नीरस और बदरंग पड जाएगा
मिठास की तो आवश्यकता है

No comments:

Post a Comment