Wednesday, 21 December 2016

देश कहॉ जा रहा है?????

देश कहॉ जा रहा है???
राजनेता एक- दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप कर रहे है
हर कोई कह रहा है
उनको बोलने नहीं दिया जाता
फिर वह मोदी जी हो राहुल हो या विपक्ष
तो बोल कौन रहा है!!?
हल्ला कौन मचा रहा है??
प्रश्नों के जवाब कौन नहीं दे रहा है
क्या जनता!????
जनता तो बेचारी बनी हुई है
लाईन में खडे अपने पैसे के लिए तरस रही है
सूझ नहीं रहा है कि क्या करे??
सारा कामकाज ठप्प पडा है
आपातकालीन स्थिती हो गई है
अब हमारे राजनेताओं को और क्या बोलना है!?
अब बोलना नहीं सुलझाना है
जनता को कठपुतली समझ लिया गया है
हर आए दिन नियम बदले जा रहे है??
जनता सब देख रही है ,समझ भी रही है
नोटों का जखीरा बरामद हो रहा है
जनता पैसों के लिए मोहताज
तुम्हारे समय में इतना घोटाला??
अतीत का ठीकरा फोडने से बेहतर वर्तमान को देखे

No comments:

Post a Comment