Wednesday, 17 May 2017

बदल रही है इंडिया की सोच

आजकल दूरदर्शन पर एक विज्ञापन आ रहा है जो है तो शीत पेय का पर काफी कुछ कह जाता है
लडके वाले अपनी मांग रखे उसके पहले ही लडकी बोल उठती है --  पचास लाख रूपये ,एक फ्लेट और एक लंबी सी गाडी
लडके वाले मुँह ताकते रह जाते हैं
बदल रहा है इंडिया का स्वाद
पर क्या सचमुच बदल रहा है शायद हॉ
कुछ लोग भी बदले तो देखादेखी और लोग भी बदलेगे
लडकियॉ अब पहल कर रही है
दब नहीं रही है
अपनी शर्तों पर विवाह कर रही है
पर यह कुछ ही है पर सब जगह होना चाहिए
लडकों को भी साथ देना चाहिए

No comments:

Post a Comment