Friday, 19 May 2017

नहीं रही चित्रपट जगत की खूबसूरत मॉ

रीमा लागू का निधन
विश्वास नहीं हुआ
दिल के दौरे से मृत्यु
अभी इतनी भी उम्र नहीं थी जाने की
६० को भी पार नहीं किया था
एक समय मॉ मतलब बूढी होना
रीमा ने इसे बदल दिया
वह उर्जावान ,खूबसूरत और जवान मॉ बनी
पर क्या पता था कि यह सदाबहार अभिनेत्री
ऐसे ही चली जाएगी
अभिनय में वह पडाव पार कर लिया कि लोग इनके कायल हो गये
मॉ का नाम आते ही जेहन में निरूपा रॉय के बाद अब यह छा गई थी.
लोगों के दिलों पर राज करने वाली यह नायिका अपने अभिनय और एक मॉ के रूप में सदा जानी जाएगी
उनकी जगह कोई नहीं ले सकता
शायद उनकी भगवान के दरबार में भी युवा और हँसती - मुस्कराती मॉ की दरकार होगी
ईश्वर उनकी आत्मा को शॉति प्रदान करे

No comments:

Post a Comment