Monday, 10 July 2017

जो मिला है ईश्वर की कृपा से , वह बहुत है

अगर आप के फ्रीज में खाना है
तन पर कपडा है
सर पर छत है
सोने की जगह है
तो आप ७५% लोगों से ऊपर अमीरी में शुमार है संसार में

अगर आपके जेब में बटुआ है
कुछ पैसे हैं
आप कहीं भी आ- जा सकते हैं
तो आपका शुमार १८% अमीरों में होगा
अगर आपका स्वास्थ्य अच्छा है
जीवन मिला है
तो आप उन मीलियन लोगों से ज्यादा सौभाग्यशाली है
जो इस समय मृत्यु को प्राप्त हो गये हैं
अगर आप इस संदेश को पढ पा रहे है ,समझ पा रहे है तो
आप संसार के उन तीन बीलियन लोगों से ज्यादा सौभाग्यशाली है
जो पढ और समझ नहीं पाते मानसिक बीमारी के कारण

जीवन में दुख और पीडा के लिए शिकायत करने की अपेक्षा हजारों ऐसे कारण है
जिसके लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा करना है
खुश रहे , मस्त रहे

No comments:

Post a Comment