हरियाना जल रहा है
बाबा राम ,रहीम के नाम
विवश हो गई व्यवस्था
लाचार हुई सरकार
जिम्मेदार कौन?????
मंगल की ओर जा रहा भारत
बाबाओं के नाम पर बवाल
यह कितना दुर्भाग्य
शॉति का संदेश देनेवाले बाबाओं के अनुयायी
जान लेने पर उतारू
मार- काट ,जलाना - तोडना - फोडना
बाबाओं ने ऐसे लोगों की फौज तैयार रखी है
वे कुछ भी अनैतिक काम करे
किसी को आवाज नहीं उठाना है
जेल में भी आलीशान जीवन
पैसे के बल पर क्या कुछ नहीं करना
लोगों को नचाना
धन ,धर्म और बल से
ऐसे बाबाओं के गुलाम कैसे हो जाते है
इन पर तो शुरू से नकेल कसा जाय
ताकि बाद में यह दिन न देखना पडे
आज हरियाणा जल रहा है
कल कोई और
बाबा न हुए आंतक का पर्याय हो गए
इनके नाटक को बढावा न दिया जाय
इन तथाकथित भगवानों को इनके जादू की तरह ही
गायब कर इनको सडने के लिए जेल में डाल दे
किसी को कानोकान खबर न हो
बाबा लोगों ने तो और उपद्रव मचा रखा है
उपद्रियों की फौज तैयार कर रखी है
राजनेता भी इनकी शरण में जाते रहते है.
जिसका परिणाम देश भुगत रहा है
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Saturday, 26 August 2017
जल रहा है हरियाणा , क्या कर रही खट्टर सरकार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment