Saturday, 25 November 2017

नाम में क्या रखा है ??

नाम में क्या रखा है
नाम में ही तो बहुत कुछ है
किसी को पप्पू बुला बुलाकर लोगों की नजरों में पप्पू ही बना दिया
किसी को फेंकू तो किसी को लालू बना दिया
विश्वसुंदरी को चिल्लर बना दिया
क्यों उनके नाम नहीं है क्या ??
और कुछ नहीं तो नाम से मजाक उडा लो
आज तो माता - पिता सजग हो गए है
ढूढकर और अर्थपूर्ण नाम रख रहे हैं
मोटू , मुछ्छड ,छोटू , काली ,भैंस यह सब क्या है
यह संबोधन कभी व्यक्ति के पूरे व्यक्तित्व को प्रभावित कर जाता है
बिना बाल वाले को गंजा
किसी को पागल ,अंधा , बहरा बनाने में लोगों को देर नहीं लगती
चश्मीश , डबल बैटरी ,बडे दात वालों को फावडा
कंजूस मारवाडी , भय्या , घाटी
यह सब तो नाम ही है ना
पर इसका असर क्या होता है यह तो नहीं सोचा
नीचे गिराने का साधन है यह
तुच्छता का एहसास दिलाया जाता है
तो जनाब नाम में बहुत कुछ रखा है
ऐसा नाम मत रखो कि सालोसाल वह व्यक्ति का पीछा करता रहे
उसे सालता रहे
नाम में बहुत कुछ है
इसके साथ बदनाम भी तो जुडा है

No comments:

Post a Comment