छोडो छाता , उठाने की जहमत से
कितनी बार लौटे उल्टे पैर उसे लेने
कभी घर तो कभी ऑफिस
धूप - हवा - बरखा से खूब बचाया स्वयं को
कपडो को और तन -मन को भी
मन मचलता रहा भीगने को
यह भी याद न रहा कि दूर हुए नीलाभ छतरी से
बस अब बस भी करना
मुक्त- स्वच्छंद हो श्वास लिया जाय
बारीश की बूंदों में भीगा जाय
धूप की तपीश महसूस की जाय
हवा में केश उडाये
मन भर कर देख ले निरभ्र आकाश
धूप - बरखा - कडकडाती बिजली - तूफानी हवा
इनसे क्या घबराना ???
ऊपर आकाश , नीचे जमीन
पंचतत्वों से तो शरीर का निर्माण
छाते को बीच में मत आने दे
पंचतत्व को अंदर - बाहर एकरस होने दे
महाभारत के पांडवों के महाप्रस्थान जैसा क्षण
सब कुछ छोड बिना हाथ पकडे चलते रहो
और पास - पास जाने हेतू
रहने दो छाता घर पर ही
तन - मन को भीगने दो.
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Thursday, 30 November 2017
छोडो छाता , मौज उठाओ मौसम का
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment