Sunday, 10 December 2017

अगर शिक्षक पति हुआ तो

शिक्षक महोदय से शादी हुई
पहली ही रात पूरा इंटरव्यू लिया
क्या नाम ,कहॉ से पढी , विषय क्या- क्या ??
सुबह हुई तो उठाने लगे
सुबह ज्यादा देर तक सोना नहीं चाहिए
सेहत पर असर पडता है
व्यायाम करना चाहिए
लेक्चर खत्म हुआ
अब नाश्ते की बारी
तो किस चीज में कौन - सा विटामिन मौजूद
A B C D F E  सबके बारे में जानकारी मिली
छुट्टी के दिन घूमने गए
तो प्रदूषण की बारी आई
कैसे रोकना और क्या करना सारी बातें
फिर लोगों के कपडों की बारी
आजकल लोग क्या वाहियात कपडे पहनते हैं
पूरा दिन बच्चे मोबाईल पर रहते हैं
भविष्य चौपट हो रहा है
मैंने टोका
पर हमारे तो अभी बच्चे नहीं है
फिल्म देखने गए तो नैतिकता की दुहाई
निर्लज्जपन और अश्लील दृष्यों को दिखाने में एतराज
बाहर निकले तो खाना खाने हॉटेल में गए
वहॉ भी हर बात में  नाक - भौ सिकोडना
अब टेक्सी पकडे तो टेक्सी वाले पर बरस पडे
थूकना और गाली देना अच्छी बात नहीं
घर पहुंचे तो किताब लेकर बैठ गए
कल सुबह की तैयारी करनी है
कक्षा में बच्चों को पढाना है
नहीं पता था कि शिक्षक इतना नीरस होगा
खैर शाम को घर आए
एकाध शेरो - शायरी सुनाने लगे
अच्छा लगा पर दुसरे ही क्षण माथा पकड कर बैठी
शायरी को अर्थ सहित समझा रहे थे जनाब
अब भविष्य एकदम साफ नजर आ रहा था
सारी उम्र अर्थ ,अनुवाद और भाषण ही सुनना पडेगा
प्यार - वार की बात वे कैसे करे
समाज को दिशा देने वाला
नई पौध को तैयार करने वाला शिक्षक जो है
वह सामान्य आदमी नहीं है
उससे सबकी अपेक्षा है
और वह उस पर खरा उतरने की हर पल कोशिश करता रहेगा
फिर वह चाहे घर हो या क्लास रूम

No comments:

Post a Comment