Saturday, 3 February 2018

Family Valentine day

पत्नी के केशों में गजरा लगाते समय
उसकी नजरों में प्यार भरा इजहार
उसके गालों पर खिली गुलाबी रंगत
वही मेरा   Rose Day
पत्नी जिंदगी भर साथ ऩिभाए
सुख- दुख की साथी बने
वही मेरा  Purpose day
रास्ते पर जिंदगी बसर करने वाले अनाथ बच्चों के चेहरे पर हंसी ला सकू
एक छोटी सी टॉफी से भी चेहरा चहक उठे
वही मेरा Chocolate day
बच्चों के लिए क्यों चाहिए बाहर का खरिदा निर्जीव टेडी
एक दिन घोडा बन पीठ पर बिठा मैं ही बनूं टेडी
वही मेरा   Teddy day
माता - पिता का आदर करू
उनको कभी वृद्धा आश्रम का रास्ता नहीं दिखाऊंगा
वही मेरा   Promise day
शाम को थक कर घर आने  पर बच्चे आकर गले लगकर मचले
वही मेरा   Hug day
छुट्टी के दिन परिवार के साथ हँस - खेलकर दिन बिताऊ
वही मेरा ़़़़़़
all family Valentine dayँँ

No comments:

Post a Comment