Sunday, 27 May 2018

खूबसूरती

खूबसूरती देखने की चीज है
निहारने और प्रंशसा के काबिल है
यह ईश्वर की नियामत है
इसका सम्मान करना चाहिए
ईश्वर की यह सुंदर रचना है
इस पर गलत निगाह नहीं डालना है
इनसे तो संसार की रौनक है
यह आँखों को सुखद लगती है
मन को आनंद देती है
सुकून देती है
इसे तो सराहना है
नष्ट नहीं करना है
सृष्टि की हर सुंदर और खूबसूरत रचना का ख्याल रखना चाहिए
यह सृजन है
न जाने कितना प्रयास करना पड़ा होगा
इसे संजोकर रखना
सालों साल तक मिसाल कायम करना है
फिर वह कोई भी हो
सजीव या निर्जीव
यह धरोहर है
सुरक्षित रखना है
देखभाल करना है
खूबसूरती बरकरार रहेगी
तभी तो सुखद अनुभूति होगी
जीने का मजा दोगुना हो जाएगा

No comments:

Post a Comment