Wednesday, 23 May 2018

प्रिंस हैरी की मिसाल ,सबके सामने सवाल

शादी के लिए लड़की
गोरी
सुंदर
पढ़ी /लिखी
घरेलू
संस्कारी
कमाऊ

बड़ा दहेज लाने वाली
सास -ससुर और परिवार की सेवा
परम्परा का निर्वाह
ईश्वर की भक्त
कम बोलने वाली
घर को सुघड़ तरिके से चलाने वाली
अच्छी रसोईयां
खानदान को वारिस देने वाली
यह सब गुण अपने राजकुमार जैसे बेटे मे
भले ही वह इस काबिल न हो
अभी पिछले हफ्ते एक राजकुमार की शादी हुई
प्रिंस हैरी की
साधारण घर की लडकी
एक अभिनेत्री
रंग भी बहुत गोरा नहीं
उम्र मे बड़ी
डिवोर्सी
पर वह शाही खानदान की बहू बनी
सारी दुनिया के लिए यह शादी एक मिसाल है
हमें भी सीखना होगा
नजरिया बदलना होगा

No comments:

Post a Comment