Saturday, 30 June 2018

Happy doctors day

डॉक्टर जीवन दाता है
ईश्वर के बाद अगर किसी से जीवन की आशा तो वह डॉक्टर
मरीज और बीमार का सहारा
बिना भेदभाव के हर किसी का इलाज
यह उसका कर्तव्य है
क्योंकि उसने यह पेशा इसलिए अपनाया है
सेवा की भावना
उसे देख अपना दर्द कम हो जाय
विश्वास हो जाय
उसकी एक मुस्कराहट बीमारी को दूर भगाने मे मदद
डॉक्टर को सम्मान देना हर व्यक्ति का फर्ज
जीवन और मरण के बीच झूलते
परिजनों को सांत्वना
अपने डॉक्टर पर विश्वास रखें
वह बना ही इसलिए है
ऊपर भगवान
नीचे डॉक्टर
यह अमूल्य देन है
बूढा ,बच्चा या जवान
औरत हो या मर्द हो या किन्नर
गरीब हो या अमीर
नवजात हो या अपाहिज
देशी हो या विदेशी
सर्दी हो या कैंसर
हर बीमारी का इलाज
सबकी सेवा मे तत्पर
वह है डॉक्टर ।

No comments:

Post a Comment