Sunday, 1 July 2018

चलो थोड़ा टेढा बन लिया जाय

सीधा होना यानि मुसीबतों को आंमत्रित करना
कोई कुछ भी बोल कर निकल जाय
वह तो बड़ा सीधा ,कुछ नहीं करेगा
सीधे पन और अच्छाई का नाजायज फायदा उठाने वालों की कमी नहीं
वही पेड पहले काटा जाता है जो सीधा हो
कील वही ठोकी जाती है जो सीधी हो
सीधी उंगली से घी नहीं निकलता
जीवन बिताना है तो कुछ टेढ़ापन भी जरूरी
वरना मुश्किल होगा जीना
कुछ तो ऐसा करें
आपको लोग हल्के मे न ले
भोले शंकर बने पर साथ मे तीसरा नेत्र भी रखे
कांटे नहीं पर फुफकारे जरूर
शक्तिशाली बने
बल ,ज्ञान और संपत्ति से
दूनिया को झुकाने की ताकत रखें
वरना यह दूनिया झुकाती रहेगी
दूनिया का दस्तूर है यह
सीधा और सरल जीवन जीने न देना
टांग अड़ाना और खींचना इसकी आदतों में शुमार

No comments:

Post a Comment