Wednesday, 25 July 2018

वृक्ष लगाया ,प्राण गंवाया

वृक्ष लगाओ देश बचाओ
यह बात ठीक है
पर वृक्ष लगाओ जान गवाओ
यह तो ठीक नहीं है
जोश और दिखावे मे आकर वृक्ष लगा तो दिया
पर देखभाल बिना जानलेवा साबित हो रहे
जब लगाया है तो देखभाल भी करनी होगी
उसे उसके ही भरोसे छोड़ दिया जाता है
कमजोर हो जाता है
डालियाँ यहाँ वहाँ बेतरतीब तरिके से फैली हुई
कब किस पर गिर पडे
लोग घायल हो रहे हैं
जान माल का नुकसान हो रहा है
हर वर्ष न जाने कितने लोगों की जान जा रही है
निर्दोष मर रहे हैं
जीवन ,प्राण वायु देने वाला जीवन ले रहा है
अगर लगा है तो प्रंबध की जिम्मेदारी भी है
सड़क किनारे लगा दिया
फिर उससे किनारा कर लिया
उसे कातिल बना दिया
वृक्ष जरूर लगाएं
पर सोच समझ कर
उचित जगह पर

No comments:

Post a Comment