Friday, 27 July 2018

सपना सबसे न्यारा

सपना यह हकीकत है या कल्पना
पर सपने तो हर कोई देखता है
उससे तो कोई वंचित नहीं कर सकता
भूत काल की सैर कराता
वर्तमान को रोचक बनाता
भविष्य का ख्वाब दिखाता
जो नहीं हो सकता
उसका भी अनुभव करवाता
हर इच्छा पूरी करवाता
इसका कोई समय नहीं
सोते-जागते कभी भी देख लो
इस पर कोई बंधन नहीं
हर सीमा से परे
स्वच्छंद हो विचरण करवाता
धरती से आसमान तक पहुंचाता
चांद तारों के देश ले जाता
परि लोक की सैर कराता
अधूरी आशा को पूरी करता
असंभव को संभव करता
बिना सपने के जीवन नीरस बन जाता
सपना तो जरूरी है
जिंदगी को रंगीन बनाने के लिए
विभिन्न भावनाओं से भरने के लिए
इस पर कोई रोकटोक नहीं
सपना देखने की चीज है
और उसे साकार भी करना होगा
जिंदगी को जिंदादिली से जीना सीखिए
सपने देखते रहिए।

No comments:

Post a Comment