चल दरिया मे डूब जाय
यह गाना था पर आज हम दरिया यानि समुद्र मे क्या डूबो और डाल रहे हैं
महानगरी मुंबई का समुद्र किनारा विश्व के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों मे से एक है
मुंबई को इतना खूबसूरत समुद्री किनारा मिला हुआ है पर उसका कोई कद्रदान नहीं
कभी हम किनारे घूमने जाए तो देख मन खिन्न हो उठता
किनारे पर ढेरों कचरे का भंडार
पर यह आया कहाँ से ???
इसका जिम्मेदार कौन??
गटर का पानी ,ढेरों कचरा सब उसमें
पर उसकी भी यह फितरत है वह कुछ स्वीकारता नहीं
बाहर फेंक देता है
सुंदर रमणीय किनारे पर कचरे का ढेर
सरकार के साथ सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है
ऐसा न होने दे
क्योंकि उसकी भी एक सीमा है
कब तक सहेगा
जब हद हो जाएगी तो परिणाम भी भंयकर
सुनामी लाने की ताकत रखता है वह
पर हम सुनामी की नहीं
सुंदरता की ओर कदम बढाए
रमणीय और सुंदर बनाए
प्रकृति के वरदान की कद्र करे
यह दरिया है उसके प्रति दरियादिली दिखाए
उसको निहारे ,सराहे,प्रदूषित न बनाए
किनारे पर बैठकर लहरों का आनंद ले
प्रेरणा ले
किनारे पर चहलकदमी करें
पर उसके साथ खिलवाड़ न करें
कचरा न डालें
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Monday, 23 July 2018
समुंदर के साथ खिलवाड़
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment