Wednesday, 19 September 2018

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत

स्वच्छता का बिगुल बजा है
प्रधानमंत्री का सपना है
तब तो हम सबका भी है
हर व्यक्ति प्रण ले
तब जाकर होगा साकार
स्वतंत्रता  तो मिल गई
पर मायने समझना बाकी है
घर ही नहीं
देश भी हमारा है
यह संदेश जन जन तक पह़ुंचाना है
सड़कें हमारी
देश की संपत्ति हमारी
नदी हमारी सागर हमारा
पर्वत हमारा, जंगल हमारा
पेड़ हमारे
लोग हमारे
फिर दूषित क्यों
स्वच्छता की जिम्मेदारी हर नागरिक की
हर व्यक्ति सेवक है देश का
स्वच्छता और स्वास्थ्य
अटूट नाता है इनका
ईश्वर भी तभी प्रसन्न होगे
जब सफाई होगी
वहाँ उनका तभी वास होगा
साफ - सफाई होगी
तब निखर उठेगा हिंदूस्तान
चमकेगी जब हर सडक -मैदान
तभी तो भारत  विश्व शक्ति बनेगा

No comments:

Post a Comment