Sunday, 21 October 2018

जिंदगी

कौन कहता है जिंदगी बहुत छोटी होती है
जिंदगी तो बड़ी होती है
पर जीना हम देर से शुरू करते हैं
हर पल अभावों का रोना
समझ ही नहीं पाते हैं
छोटी छोटी खुशियों को
उनके मर्म को
जो हम चाहते हैं वह नहीं मिला
उस गम को
पर जो मिला उसका क्या??
जब समझ जाते हैं
तब तक तो देर हो चुकी होती है
ईश्वर ने इतना कुछ दिया है
उसका आनंद उठाया जाय
बजाय कोसने के
हर पल का आनंद लिया जाय
उसकी कृपा अपरम्पार है
वह सभी को देता है
पर हमारे हिसाब से नहीं
हमें हिस्सा जो है वह
कर्मो का भी तो लेखा जोखा होना है
आप परिपूर्ण तो नहीं
फिर सब कुछ आपको ही क्यों?
जितना मिला है
शायद औरो को वह भी नहीं
कर्म और भाग्य का लेखाजोखा करने वाले आप कौन??
वह उस लेखाकार पर छोड़ दीजिए
आप तो बस जिंदगी को जिंदगी की तरह जीए
जिंदगानी मे जिंदादिली निर्माण करिए
जिंदगी देर से शुरू न करें
हर वक्त  हर पल को जीए
महसूस होगा
जिंदगी इतनी भी छोटी नहीं

No comments:

Post a Comment