Sunday, 28 October 2018

चांद

चांद रोज निकलता है
हर रोज कभी छोटा कभी बड़ा
कभी बादलों के पीछे
अमावस्या भी आती है
पूर्णिमा भी आती है
हाँ कभी कभी ग्रहण भी लगता है
हर रूप मे सुंदर
इस चांद पर दाग भी है
पर उपमा भी उसी की
अपनी शुभ्र चांदनी सब पर फैलाता
दिन भर तपी धरती पर शीतलता फैलाता
सब शीतल हो जाते
घना अंधकार फिर भी वह प्यारा लगता
सबका प्यारा
बच्चों का चंदामामा
सुहागिनों का आदरणीय
ईद का चांद
यह कभी भेदभाव नहीं करता
इसके आसपास तारे
यह उनको भी चमकाता
कभी चरखा कातती बुढिया की छवि दिखती
कभी मां की लोरी मे बच्चों को रिझाना
हर बच्चो का प्यारा मामा
जब यह भेदभाव नहीं करता
तो हम क्यों??
यह मामा हमें सिखाता
मानव बनो
हर दिल अजीज बनो
गतिशील बनो
अमावस्या है तो पूर्णिमा भी आएगी
हर मौसम फिर
वह जाड़ा हो या बरसात
रूकना नहीं है
बस चलना होगा
हर तूफान का सामना करना होगा

No comments:

Post a Comment