Thursday, 4 October 2018

खादी

खादी भारत की पहचान
खादी बापू की शान
खादी का चरखा
खादी का कपड़ा
खादी बनी स्वाधीनता का हथियार
खादी बनी भारत के ग्रामीण का रोजगार
चरखा और सूत
यह बनी स्वदेशी की धार
हल्की सी है यह खादी
पर पड़ गई विदेशियों पर भारी
चरखा घूमा ऐसे जैसे सुदर्शन चक्र
सारे विरोधियों को कर दिया चित्त
बंदूक और बम.भी चरखे के आगे हो गए फेल
चरखा घूमता रहा
आंदोलन आगे बढ़ता रहा
आखिर मे तिरंगा फहरा ही लिया

No comments:

Post a Comment