मुसकराते रहिए
जीवन को जीते रहिए
जीना है तो मुस्कराना होगा
सुख-दुख तो आते रहते हैं
जीवन भी चलता रहता है
वह कहाँ रूकता है
आज खुशी तो कल गम भी है
हर दिन न जाने कितने क्षण आते हैं
हर पल को जी भर जी लिया जाय
वह गाना सुना ही होगा
गा लो ,मुस्कुरा लो
महफिलें सजा लो
क्या जाने कल कोई साथी छूट जाय
जीवन की डोर बडी कमजोर
कब क्या हो जाय
कोई नहीं जानता
तो क्यों न हर पल को जी लिया जाय
मुस्कान चेहरे पर रहनी चाहिए
कोशिश करें दूसरों के.चेहरे पर भी मुस्कान ला सके
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार,
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार,
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार,
जीना इसी का नाम है ।
No comments:
Post a Comment