Saturday, 27 October 2018

Happy करवा चौथ

आज करवा चौथ है
सुहागिनों का दिन है
पति की मंगलकामना
उसकी लंबी आयु की प्रार्थना
क्योंकि वह जीवन साथी है
एक अंजान सा रिश्ता
पर बन जाता है लाजवाब रिश्ता
एक बार हाथ जो थामा
तो कभी नहीं छोड़ता
सुख.दुख हर परिस्थिति में
घर परिवार बच्चे सब उसकी बदौलत
रानी बना कर रखता है
उसकी नजर मे सबसे उम्दा
उम्मीद भी सारी उसी से
मान सम्मान भी उसकी बदौलत
जिंदगी जिसके हाथ मे सौंपा
और निश्चिंत हो गए
उसका जीवन अमूल्य है
उस साथी के लिए इतना तो करना है
भगवान से उसकी सलामती की दुआ करनी है
चांद से अपने सुहाग के चांद की रक्षा करने कहती है
हमेशा यह त्योहार आए
जीवन मे खुशियाँ महकाए

No comments:

Post a Comment