बिदाई का दूसरा नाम ही है जुदाई
बिदा होते और देते समय
मुसकान होठो पर
आँखों मे आँसू
यह स्वाभाविक है
हम तो इंसान है
भावनाओं के वश मे होते हैं
जहाँ लोगों के साथ समय बिताया हो
सुख दुख बाँटे हो
वादविवाद किया हो
अपनी बात मनवाया हो
साथ मे मजे किए हो
आदेश दिया हो
अपना हक समझा हो
निश्चिंत होकर विचरण किया हो
किसी से परमीशन लेने की जरूरत नहीं हो
यह.हमारा क्षेत्र हैं
हम यहाँ के बाँस है
यही हम महफूज है
यही हमने महफिलें सजायी है
यही चार दोस्तों ने मिलकर शमा को जानदार बनाया है
यह कुर्सी हमारी
यह टेबल हमारा
यह बच्चे हमारे
यह दोस्त हमारे
यह स्टाफ रूम हमारा
यह विषय हमारा
जिसके कि हम सिकंदर है
किसी की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं
यह विभाग department हमारा
यह पेपर हमारा
यह विषय शिक्षिका हमारी
इतना समय समर्पित
जहाँ का साम्राज्य ही अपना
अपने ज्ञान का परचम मनवाना
इतना आसान नहीं है भूलना
जिंदगी का अनमोल समय
अपनी जवानी ,यौवन
यही दिया
इसके साक्षी भी सब
यह वास्तु ,यह परिसर
यह पेड़ -पौधे ,पक्षी
हजारों बच्चों को शिक्षा
वर्ष दर वर्ष
यह तो अभिन्न अंग बन चुके हैं
बिदाई हुई है
वह तो औपचारिकता है
पर मन से जो यह जुड़ाव है
वह तो बिदा होने से रहा
बिदा तो हुए पर जुदा नहीं ।
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Friday, 2 November 2018
बिदाई और जुदाई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment