Sunday, 18 November 2018

हमारा हिंदुस्तान

गुलदस्ता यानि विभिन्न प्रकार के फूलों से बना
हर रंग और हर तरह के फूल
लाल ,सफेद ,बैगनी ,पीले और न जाने कौन
कोई छोटा कोई बड़ा
कोई खिला तो कोई कली
पत्ते और कांटे भी साथ मे शोभायमान
रंगबिरंगे कागज  ,लड़ियों से सजा
खूबसूरत है
मन को भा रहा है
एक और भी है वहाँ
केवल गुलाब के फूलों का
एक और अनेक
दोनों की अपनी अपनी जगह
पर जो सबको साथ लेकर बना है
वह ज्यादा मनभावन
अकेले और सबके साथ
ऐसे ही हमारा देश
सबकी खूबसूरती को समेटे हुए
तभी तो हम कहते हैं
सबसे अच्छा सबसे प्यारा
     हिंदुस्तान हमारा

No comments:

Post a Comment