Sunday, 18 November 2018

चमचे

चमचे है बदनाम
सबको इसकी जरूरत
सबको यह लगता प्यारा
फिर भी सबको खटकता भी यही
हमारे पास है तो ठीक
दूसरों के पास है तो खराब
इसके बिना किसी का काम नहीं होता
हर जगह यह विद्यमान
युद्ध का मैदान
या फिर राजनीति का खेल
बड़ा हो या छोटा
सबके नजदीक
सबका राजदार
यह ताकतवर भी
दगा दे दे
तो आसमान से ला जमीन पर पटक दे
खबरी है यह
सब इससे घबराते हैं
बाँस का प्यारा है
मालिक की दूम है
खतरनाक भी है
सब इससे बचना चाहते
किसी के करीब जाना हो
उसके चमचो से दोस्ती करें
दिल मे जगह बनाना हो
उसके चमचे को पटाइए
चमचा वह जीव है
जो बहुमूल्य है
अंजान बनता है
अंजाम देता है
चमचे ही चमत्कार करते हैं
कान भरता हैं
और अपना उल्लू सीधा करते हैं
आगे.पीछे घूमते हैं
लोगों को गोल गोल घूमाते हैं
बदनाम है तब भी इसका नाम है
इसकी साख है
यह बडे काम का है

No comments:

Post a Comment