चमचे है बदनाम
सबको इसकी जरूरत
सबको यह लगता प्यारा
फिर भी सबको खटकता भी यही
हमारे पास है तो ठीक
दूसरों के पास है तो खराब
इसके बिना किसी का काम नहीं होता
हर जगह यह विद्यमान
युद्ध का मैदान
या फिर राजनीति का खेल
बड़ा हो या छोटा
सबके नजदीक
सबका राजदार
यह ताकतवर भी
दगा दे दे
तो आसमान से ला जमीन पर पटक दे
खबरी है यह
सब इससे घबराते हैं
बाँस का प्यारा है
मालिक की दूम है
खतरनाक भी है
सब इससे बचना चाहते
किसी के करीब जाना हो
उसके चमचो से दोस्ती करें
दिल मे जगह बनाना हो
उसके चमचे को पटाइए
चमचा वह जीव है
जो बहुमूल्य है
अंजान बनता है
अंजाम देता है
चमचे ही चमत्कार करते हैं
कान भरता हैं
और अपना उल्लू सीधा करते हैं
आगे.पीछे घूमते हैं
लोगों को गोल गोल घूमाते हैं
बदनाम है तब भी इसका नाम है
इसकी साख है
यह बडे काम का है
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Sunday, 18 November 2018
चमचे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment