Saturday, 17 November 2018

दीपावली

दीपावली की रात
सब जगह रोशनी की बहार
फुलझड़ी और फटाके
मौसम खुशनुमा खुशगवार
डर का नहीं नामोनिशान
दीए की ज्योति
रंगोली का रंग
लड़ियों और झालरों की भरमार
रंगबिरंगा शमा शानदार
दीपों का त्योहार
दीपोत्सव मना रहा
लक्षमी का स्वागत कर रहा
नववर्ष का संदेश दे रहा
कह रहा
दीपावली है
हर घर प्रकाशित करना है
हर व्यक्ति को आनंद देना है
दिल से दिल मिलान करना है
दूरियां कम कर पास लाना है
यह रोशनी ही कर सकती है
प्रेम की जोत जलाकर
खुशियों मे डूबा सकती है
अंधकार मे प्रकाश भर दे
दीप जले दिल मिले
वह ही तो है दीपावली

No comments:

Post a Comment