Sunday, 25 November 2018

जय श्री राम

चलो अयोध्या
यह नारा है इस वक्त
पर क्या करें
राम मंदिर का निर्माण हो तब ठीक है
पर ऐसे ही
अयोध्या जाना
अपनी राजनीति को चमकाना
वहाँ भीड़ इकठ्ठा करना
हल्ला गुल्ला मचाना
वातावरण तंग करना
भय का माहौल
सेना -पुलिस का जमावड़ा
छावनी में तबदील
आम जनता को परेशानी
साम्प्रदायिक दंगे का डर
आपसी सौहार्द खत्म करना
इससे हासिल तो कुछ नहीं
जब तक ठोस कदम न उठाया जाय
पहली प्रायरिटी राम मंदिर को दे
वार्तालाप किया जाय
यह कोर्ट मे नहीं
आपस मे सुलझाया जाय
मंदिर तो बनना तय
पर कब ??
बरसों बीत गए
कब बनेंगा
किसने पहल की
कम से कम सच्चे दिल से
सब मिलकर प्रयत्न करें
मुस्लिम  समुदाय आगे आए
राम का जन्म अयोध्या में ही हुआ है
तब उनके अधिकार से वंचित रखा जाए
यह तो सही नहीं
हिन्दुस्तान ने सबको आश्रय दिया है
तब उन्हीं के भगवान की जन्मभूमि के लिए संघर्ष
ऐसा न हो कि जबरदस्ती का परिणाम भंयकर हो
खुले मन से आगे आए
जिद छोडे
मंदिर बनने दे
रामजी सबका कल्याण करेंगे
        जय श्रीराम

No comments:

Post a Comment