Monday, 3 December 2018

आ गया दिसंबर

आ गया दिसंबर
सचेत कर रहा
बता रहा हूँ
मैं तो हर साल आता हूँ
हर साल जाता हूँ
खुशियाँ लेकर आता हूँ
आता हूँ क्रिसमस लेकर
जाता हूँ नववर्ष देकर
बीता हुआ
आने वाला
दोनों का संगम हूँ मैं
मैं वक्त हूँ
आना -जाना मेरा स्वभाव है
मैं हमेशा सबके साथ रहता हूं
किसी को भूलने नहीं देता
अंत भी मुझसे
शुरूआत भी मुझसे
यही तो जीवन है
मैं जीवन का संदेश सुनाता हूँ
खुशियों को बांटता हूँ
हर कोई इसलिए तो मुझसे जुडा
जीवन की झंकार भी मैं ही हूँ
मैं दिसम्बर हूँ
ईश्वर का संदेश देने वाला दूत
मैं खुशी हूँ
मैं जीवन भी हूँ
सबको जोडता हूँ

No comments:

Post a Comment