Tuesday, 4 December 2018

अनुभव

अनुभव क्या है
जीवन ही अनुभव है
अनंत अनुभव
हर पल अनुभव
जीवन का हर निर्णय अनुभव
कभी निर्णय सही
तब तो जिंदगी बन गई
पर जब निर्णय गलत
तब पूरी जिंदगी बदल गई
हम सीखते तो हैं
सबक भी लेते हैं
पर समय वापस नहीं लौटता
उसकी एक सीमारेखा होती है
अनुभव हमें जिंदगी जीना सिखाता है
पर बीता हुआ निर्णय वापस नहीं लौटाता
हम संभावनाओं का जाल बुनते रहते हैं
अगर ऐसा हुआ होता तो
सच तो यह है कि वह हुआ ही नहीं
हुआ कुछ और
हम चाहते थे कुछ और
पीछे वाला निर्णय जब साथ चलता है
सचेत करता रहता है
वही शायद अनुभव है
किसी और का अनुभव हमारे काम का नहीं
जब तक स्वयं न हो
हर किसी की जिंदगी अलग
हर किसी का अनुभव अलग
अनुभव ,पछतावा और संभावना का नाम ही जिंदगी है

No comments:

Post a Comment