Tuesday, 25 December 2018

माता -पिता

आपने हमें जिंदगी दी
हमने आपको दर्द दिया
ऐसा क्यों होता है
याद आती है जाने के बाद
जो चले गए
वापसी नहीं होती
बस पीड़ा होती है
दर्द होता है
मन सालता है
एक टीस उठती है
अब सर पर हाथ फेरने वाले
गले लगाने वाले
सारी गलतियों को माफ करनेवाले
नादानियों को नजरअंदाज करनेवाले
वे होते हैं
माता -पिता
निस्वार्थ प्रेम बस उनका ही

No comments:

Post a Comment