Tuesday, 25 December 2018

प्रभु राम

प्रभु राम मर्यादा पुरूषोत्तम
आदर्श राजा
आदर्श पुत्र
आदर्श पति
गोस्वामी तुलसीदास ने प्रभू राम को घर घर पहुंचा दिया
कोई हिंदू ऐसा न होगा
जो रामचरित के बारे मे न जानता हो
आज भी राम से सब परिचित है
पर राम जी विवादों के घेरे मे हैं
जिसको जो मन आया
वह बक रहा है
यहाँ तक कि पवनपुत्र हनुमान को भी नहीं बख्शा जा रहा है
उनकी जाति और धर्म को बताया जा रहा है
कही ऐसा न हो कि
हमारे आराध्य राम और  हनुमानजी को ईश्वर ही  मानने से इंकार कर दिया जाय
मंदिर तो नहीं बना
बनेगा या नहीं
यह तो प्रश्न चिन्ह है
मामला कोर्ट में है
लोगों की भावनाओं का कोई महत्व नहीं
हजारों बरसों से पूजा की जा रही है
पर उनकी जन्मभूमि नहीं
हिंदुस्तान ने तो न जाने किस किस को अपनाया है
उनका भी फर्ज तो बनता है
वे क्यों नहीं आगे आते
भारत उनका शरणगाह रहा है
उन लोगों ने ही उनके भगवान को शरणार्थी बना दिया

No comments:

Post a Comment