Wednesday, 26 December 2018

नसरुद्दीन शाह को डर लगता है

नसरुद्दीन शाह को डर लगता है
भविष्य मे क्या होगा
उनके बच्चे का भविष्य सुरक्षित है या खतरे मे
हिंदुस्तान मे किसी को डरने की जरूरत नहीं है
वह भाजपा हो कांग्रेस हो या कोई और
कोई यह नहीं चाहेगा
सबको आजादी है
तभी तो वे बोल रहे हैं
और लोग सुन भी रहे हैं
प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं
कुछ पक्ष मे कुछ विरोध में
शाह को काफी मान -सम्मान मिला है
उनके अभिनय के कदरदान रहे हैं लोग
उन्हें अचानक ऐसा क्यों लगने लगा
उनके साथ कभी भेदभाव हुआ क्या??
इतना बड़ा देश है
यहाँ का हिंदू सहिष्णु है
तभी तो अल्पसंख्यक सर उठाकर चलते हैं
बहुसंख्यक ही सब सहन करता है
बडे भाई की भूमिका वह बखूबी निभाता है
हाँ ,कुछ दंगे फसाद जरूर हुए हैं
पर ताली तो दोनो हाथ से बजती है
गंगा जमुनी तहजीब है हिंदुस्तान की
यहाँ सब मिलकर रहते हैं
रहे हैं और रहेंगे
आप भी आराम से रहिए
आपका घर है
आपकी सरकार है
आपका देश है
अपने घर मे डरना नहीं
अधिकार से रहना है
संपूर्ण देशभक्ति और निष्ठावान तथा कर्त्तव्यवान बन

No comments:

Post a Comment