Tuesday, 25 December 2018

याद आए अटल जी

भारत की राजनीति
अटल बिहारी वाजपेयी बिना अधूरी
ऐसा नेता जो पार्टी का निष्ठावान हो
सौम्य चेहरा पर दृढ निश्चय
अकेले एक पूर्ण बहुमत वाली पार्टी के सामने खड़ा होना
संसद मे अपना लोहा मनवाना
जिसके भाषण का पूरा हिंदुस्तान कायल हो
कवि हदृय हो
पर राजनीति का माहिर खिलाड़ी भी हो
ऐसी शख्सियत के मालिक थे अटल जी
ऐसे नेता बिरले ही मिंलेगे
राजनीति के कीचड़ मे वे खिलता हुआ कमल थे
आज वे नहीं है
पर उनकी आवाज ,कविताएं हमारे साथ है
वे महामानव तो नहीं पर वह इंसान थे
जिनके दिल मे प्रेम और इंसानियत थी
राजनीति मे चाणक्य तो नहीं थे
फिर भी राजनीति को दमदार बनाया
     भावभीनी श्रद्धांजलि

No comments:

Post a Comment